Low-Calorie Desserts

अगर आप ऐसी मिठाइयां खाना चाहते है जिससे आपका वजन और शुगर लेवल न बढ़े तो आज ही घर में बनाएं ये मिठाइयां

Zee News Desk
Aug 09, 2023

आटा और गुड़ का हलवा

सबसे पहले आटा और गुड़ को साथ में पकाएं इसके बाद इसमें किसमिस घी इलाइची और चुटकीभर भी डालें.

मैंगो श्रीखंड

छना हुआ दही ,आम की पीयूरी ,इलाइची पाउडर केसर के साथ बनाएं.

नारियल के मोदक

इसे आप ताजा नारियल , चावल का आटा ,पीसा हुआ गुड़ के साथ बनाएं ये बहुत स्वस्थ में लाभदायक होता है.

बादाम के आटे की बर्फी

बादाम के आटे में घी , दूध , पिस्ता , इलाइची ,गुड़ मिलकर इसकी बर्फी बनाएं.

सेब की खीर

इससे बनाने के लिए आप कसा हुआ सेब ,दूध ,इलाइची ,बादाम घी में बनाएं.

खजूर और मेवे के लड्डू

खजूर के साथ बादाम पिस्ता ,कोको पाउडर , सूखा नारियल सब मिलकर बनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story