आपने अघोरी बाबाओं के बारें में तो सुना ही होगा वैसे इनके बारें में पूरी जानकारी बहुत कम लोग जानते है
अघोरी बाबा साधुओं से बिलकुल अलग होते है पर लगभग उनके जैसा ही जीवन जीते है
अघोरी बाबा भीड़ और शहरों से अलग दूर रहते है, ये पूरी तरह तपस्वी का जीवन जीते है
ज्यादातर अघोरी बाबा कैनबिस यानि गांजे का सेवन करते है , उनका मानना है की इनसे उन्हें आंतरिक जागरूकता मिलती है
माना जाता है की अघोरी ध्यान करने के लिए आम लोगों की तरह योग करते है , जिन्हे हठ योगी कहा जाता है
अघोरी बाबा सांसारिक चीज़ो और मोह का पूरी तरह से त्याग कर देते है, ये अद्यात्म से जुड़ने के लिए सभी भौतिक चीज़ो का त्याग कर देते है
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अघोरी बाबा शवों शारीरिक संबध बनाते है उनका मानना है की ये उनकी पूजा का हिस्सा है