शास्त्रों में कौओं को पितरों का रूप बताया गया है इसलिए पितृ पक्ष में कौओं को भोजन कराने का विधान है.
पितृ पक्ष के दौरान कौए कई शुभ-अशुभ संकेतों देते हैं.
पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ या कौओं के झुंड का घर की छत पर शोर करना अशुभ संकेत देता है. इस अवस्था में कौओं को यम का दूत माना जाता है.
कौए घर के सामने पूर्व दिशा में बैठा दिखे तो समझें जल्दी ही आपको सफलता मिलने वाली है.
पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ सिर को छूकर उड़ जाए तो अशुभ होता है. ऐसा होना मृत्यु का संकेत माना गया है.
अगर पितृ पक्ष के दौरान कौआ जमीन खोदता नजर आए तो समझें कि आपको धन लाभ होने वाला है.
पितृ पक्ष दौरान अगर कौआ सूखे पेड़ पर बैठा नजर आए तो यह घर में आने वाली आर्थिक तंगी को दर्शाता है.
पितृ पक्ष में अगर कौआ पैर को छूता हुआ उड़ जाए तो यह शुभ और सकारात्मक संकेत है. इसका मतलब जल्दी ही आपको मान-सम्मान बढ़ने वाला है.
पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ चोंच में रोटी बाए दिखे तो इसका मतलब आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.