Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में कौओं को न करें नजरअंदाज, देते हैं शुभ-अशुभ संकेत

Sep 27, 2023

पितृपक्ष में कौए दिखने का मतलब

शास्त्रों में कौओं को पितरों का रूप बताया गया है इसलिए पितृ पक्ष में कौओं को भोजन कराने का विधान है.

कौए देते हैं संकेत

पितृ पक्ष के दौरान कौए कई शुभ-अशुभ संकेतों देते हैं.

कौओं का छत पर शोर करना

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ या कौओं के झुंड का घर की छत पर शोर करना अशुभ संकेत देता है. इस अवस्था में कौओं को यम का दूत माना जाता है.

कौए का घर के सामने बैठना

कौए घर के सामने पूर्व दिशा में बैठा दिखे तो समझें जल्दी ही आपको सफलता मिलने वाली है.

कौए का सिर को आकर छूना

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ सिर को छूकर उड़ जाए तो अशुभ होता है. ऐसा होना मृत्यु का संकेत माना गया है.

कौए को जमीन खोदते देखना

अगर पितृ पक्ष के दौरान कौआ जमीन खोदता नजर आए तो समझें कि आपको धन लाभ होने वाला है.

सूखे पेड़ पर कौआ बैठा देखना

पितृ पक्ष दौरान अगर कौआ सूखे पेड़ पर बैठा नजर आए तो यह घर में आने वाली आर्थिक तंगी को दर्शाता है.

कौए का पैर छूकर उड़ना

पितृ पक्ष में अगर कौआ पैर को छूता हुआ उड़ जाए तो यह शुभ और सकारात्मक संकेत है. इसका मतलब जल्दी ही आपको मान-सम्मान बढ़ने वाला है.

कौए को चोंच में रोटी दबाए देखना

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ चोंच में रोटी बाए दिखे तो इसका मतलब आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story