घर के मंदिर में ये चीज़े रखने से आती है दरिद्रता ! भूलकर भी न करें 6 गलतियां

Zee News Desk
Sep 27, 2023

Vastu Tips for worship at home

घर के मंदिर को लेकर भी कुछ आसान नियम बताये गए है क्या आप मंदिर से जुड़े वास्तु के बारें में जानते है ?

Vastu tips for home temple

मंदिर का भी आपने एक अलग वास्तु होता है जो हम सभी को पता होनी चाहिए , जिससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी

vastu tips for pooja

वास्तु के कुछ आसान नियमो का पालन करके आप कई परेशानियों से बच सकते है

अगर पूजा पाठ के कुछ नियम देखे तो कुछ चीज़े अपने घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए

इन चीज़ों को न रखे मंदिर में

माचिस वास्तु के अनुसार मानें तो लाभ भी मंदिर में माचिस न रखे , माना गया है की जली हुई तीलियाँ रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है, साथ ही मंदिर गन्दा भी हो जाता है

दिया और धुप

पूजा हो जाने के बाद दिप और धुप का ध्यान रखे साथ ही धुप को अच्छे से साफ़ करें , इसी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी

सूखे और मुरझाये हुए फूल

मंदिर घर की सबसे पवित्र जगह है इसमें सूखे हुए फूल न रखे , ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आ जाती है

देवी देवताओं की खंडित तस्वीरें और मूर्ति

किसी भी देवी देवता की खंडित तस्वीरें और मूर्ति भूलकर भी न रखे , इससे घर में दरिद्रता आ जाती है , इनको जल में प्रभावित कर दे या इनको एक अलग स्थान दें

अगरबत्ती की राख

अगरबत्ती की राख रखने से मंदिर हमेशा गन्दा नज़र आता है , इससे पारिवारिक कलह होता है , मंदिर को हमेशा साफ़ रखे

VIEW ALL

Read Next Story