घर के मंदिर को लेकर भी कुछ आसान नियम बताये गए है क्या आप मंदिर से जुड़े वास्तु के बारें में जानते है ?
मंदिर का भी आपने एक अलग वास्तु होता है जो हम सभी को पता होनी चाहिए , जिससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी
वास्तु के कुछ आसान नियमो का पालन करके आप कई परेशानियों से बच सकते है
अगर पूजा पाठ के कुछ नियम देखे तो कुछ चीज़े अपने घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए
माचिस वास्तु के अनुसार मानें तो लाभ भी मंदिर में माचिस न रखे , माना गया है की जली हुई तीलियाँ रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है, साथ ही मंदिर गन्दा भी हो जाता है
पूजा हो जाने के बाद दिप और धुप का ध्यान रखे साथ ही धुप को अच्छे से साफ़ करें , इसी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी
मंदिर घर की सबसे पवित्र जगह है इसमें सूखे हुए फूल न रखे , ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आ जाती है
किसी भी देवी देवता की खंडित तस्वीरें और मूर्ति भूलकर भी न रखे , इससे घर में दरिद्रता आ जाती है , इनको जल में प्रभावित कर दे या इनको एक अलग स्थान दें
अगरबत्ती की राख रखने से मंदिर हमेशा गन्दा नज़र आता है , इससे पारिवारिक कलह होता है , मंदिर को हमेशा साफ़ रखे