अगर सपने में पितर आपकी ओर हाथ बढ़ाते दिखें तो समझें कि वे आपके जीवन की समस्याओं से दुखी हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं.
सपने में पितर खुश नजर आएं, तो इसका मतलब है कि आपके पितर आपसे खुश हैं.
अगर पितर मिठाई बांटते हुए या खाते नजर आए तो यह अच्छा संकेत है. इसका मतलब आपके घर जल्द खुशियां आने वाली हैं
अगर सपने में पितर दुखी दिखें तो यह बुरा संकेत है. इसका मतलब पितर आपसे नाराज हैं.
सपने में पितरों ने आपसे बातचीत की तो इसका मतलब वे आने वाले संकट से आपको आगाह कर रहे हैं.
सपने में पूर्वज अगर घर में या आसपास टहलते नजर आएं, इसका मतलब पूर्वजों का घर और परिवार से लगाव अभी तक खत्म नहीं हुआ.
सपने में पितरों को रोते हुए देखना अशुभ होता है. इसका मतलब उनको अभी मुक्ति नहीं मिली है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक, किसी के सपने में मृत परिजन आते हैं तो उसका मतलब उनकी आत्मा भटक रही है.
ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए दान देना चाहिए. सात ही घर में रामायण या गीता का पाठ जरूर करना चाहिए.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.