घर में शिवलिंग रखते हैं तो न करें ये गलती, महादेव हो जाएंगे क्रोधित!

Zee News Desk
Sep 27, 2023

शिवलिंग को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. इसकी विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ फल प्राप्त होता है.

अगर आप घर में शिवलिंग को स्थापित कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.

बड़े शिवलिंग को केवल मंदिरों में ही स्थापित किया जाता है. घर में केवल छोटा शिवलिंग रखें. जिसकी लंबाई हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से ज्यादा बड़ी न हो.

घर में एक से ज्यादा शिवलिंग बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. इसके बारे में शिवपुराण में बताया गया है.

घर में धातु का शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं तो वह केवल चांदी, सोना या तांबे का होना चाहिए. साथ ही उसी धातु का एक नाग भी उससे लिपटा हुआ हो.

शिवलिंग पर हर समय जलधारा रखी होनी चाहिए. वरना घर में अशांति का माहौल रहता है.

शिवलिंग पर तुलसी, हल्दी और केतकी का फूल बिल्कुल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग के साथ में शिव जी और माता पार्वती सहित पूरे परिवार की फोटो होनी चाहिए.

अगर नियमित तौर पर रोज शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर पाएं तो ही इसे घर में रखें.

घर में किसी बंद जगह पर शिवलिंग को नहीं रखना चाहिए.

शिवलिंग की घर में प्राण-प्रतिष्ठा नहीं करानी चाहिए, इसे वैसे ही रखकर पूजा करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. इसकी सटीकता, सत्यता का दावा जी न्यूज नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story