तनु जैन 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी.
करीब साढ़े सात साल तक आईएएस के पद पर काम करने के बाद तुन जैन से नौकरी छोड़ दी.
यूपीएससी की तैयारी में खामियों को दूर करने लिए तनु जैन से नौकरी से इस्तीफा देकर टीचिंग करने का फैसला लिया.
आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद तनु जैन सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को गाइड करती हैं.
तनु जैन यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं.
तनु जैन ने आईएएस अधिकारी वात्सल्य पंडित से शादी की है. उनके पति भी यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को मोटिवेट करते हैं.
मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी तनु जैन दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पली-बढ़ी हैं.
दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से 12वीं करने के बाद तनु जैन ने मेरठ के कॉलेज डेंटल सर्जन की डिग्री हासिल की.
2012 में दो महीने की तैयारी से तनु जैन ने प्री की परीक्षा पास कर ली, मगर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.
आईएएस की सर्विस के दौरान तनु जैन डीआरडीओ में असिस्टेंड डायरेक्टर रह चुकी हैं.