2015 बैच की आईएएस अधिकारी

तनु जैन 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी.

Zee News Desk
Sep 13, 2023

साढ़े सात साल बाद छोड़ी नौकरी

करीब साढ़े सात साल तक आईएएस के पद पर काम करने के बाद तुन जैन से नौकरी छोड़ दी.

टीचिंग करने का लिया फैसला

यूपीएससी की तैयारी में खामियों को दूर करने लिए तनु जैन से नौकरी से इस्तीफा देकर टीचिंग करने का फैसला लिया.

गाइडेंस

आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद तनु जैन सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को गाइड करती हैं.

मॉक इंटरव्यू

तनु जैन यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं.

शादी

तनु जैन ने आईएएस अधिकारी वात्सल्य पंडित से शादी की है. उनके पति भी यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को मोटिवेट करते हैं.

जन्म

मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी तनु जैन दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पली-बढ़ी हैं.

डेंटल सर्जन

दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से 12वीं करने के बाद तनु जैन ने मेरठ के कॉलेज डेंटल सर्जन की डिग्री हासिल की.

2012 में दिया पहला अटेंप्ट

2012 में दो महीने की तैयारी से तनु जैन ने प्री की परीक्षा पास कर ली, मगर उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.

DRDO में किया काम

आईएएस की सर्विस के दौरान तनु जैन डीआरडीओ में असिस्टेंड डायरेक्टर रह चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story