अदरक और नींबू पानी

अदरक और नींबू के रस को पानी में मिलाकर सेवन करने से आपका वजन कम हो सकता है.

Sep 13, 2023

जीरा पानी

जीरा पानी पीने से न सिर्फ वजन कम होता बल्कि पाचन भी ठिक रहता है.

दालचीनी

दालचीनी का पानी पीने से न सिर्फ आपका वजन कम होता है बल्कि ग्लूकोज लेबल भी नार्मल रहता है.

पुदीना और नींबू पानी

पुदीना में कैलोरी कम होता है, इससे आपका पाचन भी ठीक रहता है. और नींबू से आप हायड्रेटेड रहते है दोनों को साथ मे पीने से वजन कम होता है.

मेथी का पानी

अमूमन मेथी हम लोगों के वहां किचन में उपयोग होता है. लेकिन अगर हम मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखें, और उसको सुबह पी ले तो उससे वजन कम होता है.

सौंफ का पानी

सौंफ में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इससे आपका पेट भर जाता हैं और आपको दिनभर भूख ना लगने की वजह से आप ज्यादा नहीं खाते हो.

आंवला का रस

आंवला कार्बोहाइड्रेट को बॉडी से निकालता है. जिससे वजन कम होने के चांस ज्यादा रहता है

VIEW ALL

Read Next Story