शुरुआत के 6 महीने किसी भी मां के लिए असान नहीं होता है.
मां अपने बच्चे के लिए कितना त्याग करती है. यह हम सभी जानते है.
बच्चे का जब दांत निकलने वाला होता है तो बेबी से ज्यादा मां परेशान नजर आती है.
क्योकिं मां को बेबी के दर्द का एहसास होता है कि यह नन्ही सी जान कितने दर्द में होगा.
अगर आप तुलसी के रस में शहद मिलाकर मसूडों पर लगाए तो बेबी का दांत बिना दर्द के भी निकल सकता है.
ये उपाय करने से बच्चे को दर्द भी नहीं होगा और मां परेशान भी नहीं होगी.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.