मां लक्ष्मी की पूजा धन की देवी के तौर पर किया जाता है. उनका वास जिस घर में होता है. वह घर हमेशा सुखी रहता है.
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो अगर आपको गन्ना खाने या फिर घर में गन्ना लाने की इच्छा हो रही है तो यह घर में लक्ष्मी के वास का शुभ संकेत है.
घर के मुख्य द्वार पर चींटियों का झुंड दिखाई देना भी शुभ माना जाता है.
अगर आपके घर में चिड़िया घोसला बनाई हैं तो यह घर में धन आने के संकेत हैं. इसका अर्थ यह हुआ की मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाने वाली है.
झाडू का संबंध भी मां लक्ष्मी से है. अगर आप सुबह किसी को झाडू लगाते देख रहे हैं तो ये भी धन आने के संकेत हैं.
धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है, ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर के आसपास उल्लू रहता है और आपको दिखाई देता है तो आपके घर लक्ष्मी के आगमन होने वाला है.
हिंदू धर्म में शंख का बहुत महत्व है. शंख की आवाज सुबह ही सुनाई देना भी आपके लिए शुभ संकेत है.
खानपान से भी मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मां लक्ष्मी के आगमन के पूर्व आपके खानपान में बदलाव नजर आने लगता है. आप मांसाहार और नशे से दूरी बना लेते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.