ये 7 संकेत मिलें तो समझो लक्ष्मी घर पर दे रही दस्तक

Oct 13, 2023

धन की देवी

मां लक्ष्मी की पूजा धन की देवी के तौर पर किया जाता है. उनका वास जिस घर में होता है. वह घर हमेशा सुखी रहता है.

गन्ना खाने

ज्योतिषशास्त्र की मानें तो अगर आपको गन्ना खाने या फिर घर में गन्ना लाने की इच्छा हो रही है तो यह घर में लक्ष्मी के वास का शुभ संकेत है.

चींटियों का झुंड

घर के मुख्य द्वार पर चींटियों का झुंड दिखाई देना भी शुभ माना जाता है.

चिड़िया घोसला

अगर आपके घर में चिड़िया घोसला बनाई हैं तो यह घर में धन आने के संकेत हैं. इसका अर्थ यह हुआ की मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाने वाली है.

झाडू

झाडू का संबंध भी मां लक्ष्मी से है. अगर आप सुबह किसी को झाडू लगाते देख रहे हैं तो ये भी धन आने के संकेत हैं.

उल्लू

धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है, ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर के आसपास उल्लू रहता है और आपको दिखाई देता है तो आपके घर लक्ष्मी के आगमन होने वाला है.

शंख

हिंदू धर्म में शंख का बहुत महत्व है. शंख की आवाज सुबह ही सुनाई देना भी आपके लिए शुभ संकेत है.

खानपान

खानपान से भी मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मां लक्ष्मी के आगमन के पूर्व आपके खानपान में बदलाव नजर आने लगता है. आप मांसाहार और नशे से दूरी बना लेते हैं.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story