सिपाही की बेटी 22 साल में बनी आईपीएस, इस तेजतर्रार पुलिस अफसर से थर्राते हैं अपराधी

Zee News Desk
Oct 13, 2023

हेड कांस्टेबल की बेटी IPS

हेड कांस्टेबल मुकेश यादव की बेटी प्रीति यादव मात्र 22 वर्ष की उम्र में IPS ऑफ़िसर बनी

जन्म

प्रीति यादव का जन्म हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले में हुआ

2019 बैच

प्रीति यूपी कैडर की 2019 बैच की IPS ऑफिसर हैं

पिता

पिता मुकेश यादव चंडीगढ़ पुलिस में हेड कॉन्सटेबल हैं.

12वीं में टॉप

12वीं में ह्यूमैनिटीज से 96.2% अंक लाकर टॉप किया था.

गोल्ड मेडल

ग्रेजुएशन में भी गोल्ड मेडल हासिल किया, मगर UPSC तैयारी के लिए मास्टर्स की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

नोएडा में तैनाती

वर्तमान में प्रीति नोएडा में DCP के पद पर तैनात हैं. महिला सुरक्षा के प्रति उनका काम सराहनीय है.

ग्रेजुएशन

प्रीति ने यूजी की पढ़ाई के दौरान ही UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. जियोग्राफी से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.

पहली पोस्टिंग

IPS बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में बतौर ASP हुई थी.

महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी

वर्तमान में प्रीति महिलाओं की जागरुकता पर जोर दे रही है.

VIEW ALL

Read Next Story