अक्टूबर के लांग वीकेंड में करें इन हिल स्टेशनों की सैर, यादगार बन जाएगा ये साल

Sep 21, 2023

मसूरी

उत्तराखंड का यह मशहूर हिल स्टेशन आज भी दोस्तों और कपल्स के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन है.

रानीखेत

रानीखेत का मौसम साल भर घूमने के लिए अनुकूल रहता है. गर्मी में यहां का मौसम खुशनुमा और ठंडा रहता है जो घूमने के लिए आदर्श माना जाता है इस समय न्यूनतम तापमान 12°C और अधिकतम लगभग 27°C होता है.

बनारस

काशी के नाम से विश्वभर में मशहूर बनारस वैसे तो अपनी गलियों, गंगा घाट, अपनी साड़ीया और बाबा विश्वनाथ के लिए प्रसिद्ध है , बनारस शायद देश का इकलौता शहर है जहां पर्यटक और तीर्थयात्रियों दोनों का बराबर आना जाना लगा रहता है.

हरिद्वार

प्रकृति प्रेमियों के लिए हरिद्वार स्वर्ग है, लंबे वीकेंड पर आप यहा पर भी आकर अपना वक्त गुजार सकते है.

नैनिताल

प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों से भरपूर नैनिताल के पर्वत मानो जैसे चमकदार गहने की तरह हो.

ऋषिकेश

ऋषिकेश अध्यात्म से जुड़ा हुआ शहर है रामायण में भी इसका जिक्र मिलता है. लेकिन इसके अलावा यहा पर्यटक के नजरिए से भी यह शानदार जगह है.

देहरादून

देहरादून पर्यटक के घूमने के लिए सबसे शानदार जगहो में से एक है अगर आप एडवेंचर का शौक रखते है तो देहरादून आपके लिए मुफिद जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story