Old Pension Scheme : यूपी समेत कई राज्यों में इन दिनों पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की मांग तेज हो गई है. हाल ही में सिक्किम सरकार ने राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है. पांच राज्यों में पहले ही यह स्कीम लागू है. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पहुंचे हैं.
राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पहले से ही पुरानी पेंशन योजना लागू है.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाले राज्यों में राजस्थान सबसे पहले नंबर पर है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने साल 2023-24 का बजट पेश करने के दौरान सभी सेवारत और रिटायर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ देने की घोषणा की थी.
झारखंड में 1 सितंबर 2022 को पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवंबर 2022 में राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही थी. अब 1.75 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में पुरानी पेंशन योजना लागू की है. हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में अपने चुनावी घोषणापत्र में दिए गए वादे के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओपीएस को लागू करने को मंजूरी दी.
बता दें कि पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी.
इस योजना के तहत रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन का लाभ दिया जाता था.
हालांकि, अलट बिहारी वाजपेयी की सरकार ने 1 अप्रैल 2004 को पुरानी पेंशन योजना को बंद करने का फैसला किया था.