मीठा खाने से क्यों करना है परहेज ! बस घर पर आसानी से बनायें ये 3 मिठाईयां

Zee News Desk
Sep 21, 2023

आजकल के दौर में डाइबिटीज की समस्या होना आम बात है , लेकिन ऐसे में मीठे से कण्ट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है

हाई शुगर की समस्या बढ़ जाने पर पूरी तरह से मीठे की मनाही हो जाती है , साथ ही अलग डाइट दी जाती है

घर पर ये आसान तरीके से मिठाई बनाकर आप शुगर में भी खा सकते है , वो भी नेचुरल तरीके से

आइये जानते है शुगर फ्री मिठाइयों की रेसिपी

शुगर फ्री नारियल लड्डू

इसके लिए आपको कसा हुआ नारियल थोड़े सूखे मेवे , दूध , एक चुटकी नमक, एक चम्मच जायफल पाउडर इन सभी चीज़ो के साथ आप आसानी से ये आसान से मिठाई बना सकते है.

खजूर की बर्फी

अगर आपको शुगर में मीठा खाने का मन होता है तो ये रेसिपी आप आराम से तैयार कर सकते है , इसके लिए आपको खजूर , सभी प्रकार के सुख मेवे , देशी घी, छोटी इलाइची पाउडर के साथ बनायें

शुगर फ्री काजू कतली

अब आपको शुगर की बीमारी में काजू कतली से होगा आप घर पर ही काजू कतली बना सकते है , इसके लिए आपको काजू का पेस्ट , सूखे मेवे , थोड़ा शुगर फ्री ड्राप के साथ तैयार करना होगा

VIEW ALL

Read Next Story