करवा चौथ पर पत्नी को बताएं स्किन टिप्स, आ जाएगा माधुरी जैसा ग्लो

Sandeep Bhardwaj
Oct 26, 2023

करवा चौथ पर हर पत्नी सुंदर दिखना चाहती है. इसके लिए महिलाएं हजारों रुपये खर्च भी करती हैं.

उपाय

पति अपनी पत्नी को घर के कई नुस्खों को बताकर अपने पैसे बचा सकते हैं, और इन उपायों से अपनी पत्नी के चहरे का निखार बढ़ा सकते हैं.

स्किन हाइड्रेट रखने के लिए आज से ही कम से कम 8 गिलास पानी पीएं.

स्किन रुटीन

रोज आप अपनी स्किन को साफ रखें और गुलाब जल लगाएं.

फिर उसके बाद रात को सोने से पहले नाइट क्रीम लगाना ना भूलें.

अगर नाइट क्रीम नहीं है को एलोवेरा जेल लगा कर सोएं.

स्टीम लें

फेस पर ग्लो पाने के लिए रोज 5 मिनट स्टीम लें.

कच्चा दूध

कच्चा दूध लेने से आपकी सुंदरता में निखार आता है और मुलायम भी होती है.

नींद

ग्लो तभी आ पाएगा अगर आप रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेते हैं तो.

Disclaimer

दी गई जानकारी और दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story