पति अपनी पत्नी को घर के कई नुस्खों को बताकर अपने पैसे बचा सकते हैं, और इन उपायों से अपनी पत्नी के चहरे का निखार बढ़ा सकते हैं.
रोज आप अपनी स्किन को साफ रखें और गुलाब जल लगाएं.
फेस पर ग्लो पाने के लिए रोज 5 मिनट स्टीम लें.
कच्चा दूध लेने से आपकी सुंदरता में निखार आता है और मुलायम भी होती है.
ग्लो तभी आ पाएगा अगर आप रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेते हैं तो.
दी गई जानकारी और दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.