डायबिटीज रोगियों को आम के पत्तों को उबालकर पीने से काफी फायदा हो सकता है. इनमें एंथोसाइनिडिन नामक टैनिन होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है.
आम के पत्तों में हाइपोटेंशन गुण होते हैं. ये हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
आम के पत्ते रक्त वाहिकाओं को मजबूत करने और वेरिकोज वेन्स की समस्या के उपचार में भी मदद करते हैं.
एक बर्तन में 250ml में पानी लें. इसमें 2-3 आम के पत्ते डालकर तब तक उबालें, जब तक कि पानी आधा न रह जाए. फिर इसे छान लें और ठंडा होने दें. इसमें शहद मिलाकर सेवन करें. रोजाना सुबह सेवन करने से अधिक लाभ मिलेगा.
खांसी और गले में दर्द की समस्या में भी आम के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना फायदेमंद हो सकता है.
आम के पत्तों को उबालकर पीने से पाचन ठीक होता है. इसके सेवन से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.
बेचैनी और हिचकी जैसी स्थिति में आम के पत्तों का रस काफी लाभदायक है.
आम के पत्तों को वीर्य की गुणवत्ता बढ़ाने वाला माना जाता है, आप आयुर्वेद विशेषज्ञों की सलाह पर इसका सेवन करें.
नियमित रूप से आम के पत्तों को उबालकर पीने से पथरी टूट जाती है और मूत्र मार्ग के रास्ते बाहर निकल जाती है.