इस रहस्यमयी झरने की एक बूंद से खत्म हो जाते हैं बड़े से बड़े असाध्य रोग

Zee News Desk
Oct 13, 2023

Vasudhara waterfall

उत्तराखंड अपनी सुंदरता और चमत्कारों की वजह से जाना जाता है.

Badrinath waterfall

उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है. यहां कर्ण कर्ण में देव विराजमान हैं.

उत्तराखंड का धार्मिक इतिहास बहुत अलग है, यहां अन्य प्रकार के नदी और झरने हैं.

यहां एक वसुधारा नाम का झरना है जिसकी मान्यता है की ये झरना पापियों पर नहीं गिरता है.

ये झरना चमोली के बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित है.

क्या कहता है शास्त्र

भारत के आखिरी गांव माणा से 5 किमी पर स्थित है, ये झरना 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

इस झरने की खूबसूरती आपको स्वर्ग का एहसास करा देगी.

मान्यता है की इसके पानी की एक भी बूंद पापीयों पर नहीं गिरती है.

इसका पानी जड़ी बूटी की तरह है, इससे सभी रोगों का नाश हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story