उत्तराखंड अपनी सुंदरता और चमत्कारों की वजह से जाना जाता है.
उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है. यहां कर्ण कर्ण में देव विराजमान हैं.
उत्तराखंड का धार्मिक इतिहास बहुत अलग है, यहां अन्य प्रकार के नदी और झरने हैं.
यहां एक वसुधारा नाम का झरना है जिसकी मान्यता है की ये झरना पापियों पर नहीं गिरता है.
ये झरना चमोली के बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित है.
भारत के आखिरी गांव माणा से 5 किमी पर स्थित है, ये झरना 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है.
इस झरने की खूबसूरती आपको स्वर्ग का एहसास करा देगी.
मान्यता है की इसके पानी की एक भी बूंद पापीयों पर नहीं गिरती है.
इसका पानी जड़ी बूटी की तरह है, इससे सभी रोगों का नाश हो जाता है.