गर्मी के दिनों में कच्चे आम का पना पीने से पाचन की समस्या से निजात मिलता है. यह एक बढ़िया पाचक पेय है.
कच्चे आम का पना पेट में गैस बनने से रोकता है.
आंखों पर सूजन या पफी आइज की दिक्कत में भी राहत दिलाता है.
लूज मोशन में कैरी का पना बहुत लाभकारी होता है.
कैरी का पना डायरिया का सबसे अच्छा इलाज माना जाता है.
कच्चे आम का पना खट्टी डकारें से राहत दिलाता है.
पेट की गर्मी को खत्म करने के साथ ही यह पाचक रसों के निर्माण में मदद करता है.
विटामिन सी से भरपूर होने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है.