आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी करेंगे.
23 और 24 सितंबर को उदयपुर के फेमस लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास होटल में शादी की रस्में निभाई जाएंगी.
परिणीति की राघव चड्ढा की शादी में करीब ढ़ाई सौ लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान हो सकते हैं.
इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शादी में शामिल होंगी.
द ओबेरॉय उदयविलास होटल में एक दिन रुकने का किराया 40 हजार रुपये है, जो पीक सीजन में एक लाख भी पार कर जाता है.
शादी में आने वाले वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बाद हरियाणा के गुरुग्राम में रिसेप्शन भी दिया जाएगा.
आपको बता दें कि राघव और परिणीति बीते 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर चुके हैं.
इस कपल की सगाई में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, कपिल सिब्बल, आदित्य ठाकरे समेत कई नेता शामिल हुए थे.