कृष्ण जन्माष्टमी पर बनाएं कान्हा जी के लिए हेल्दी और पौष्टिक स्पेशल भोग , इस तरह से तैयार करें ये फलाहारी रेसिपी

Zee News Desk
Sep 06, 2023

कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन लोग व्रत रखकर कृष्ण जी की उपासना करते है

ये त्यौहार कृष्ण जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है इसलिए सभी लोग इस दिन अन्य प्रकार की मिठाइयां बनाते है

अगर आप कृष्ण जी के लिए कुछ अच्छा भोग लगाने की सोच रहे है तो ये रेसिपी आपके काम आ सकती है.

नारियल की बर्फी

ये मिठाई हेल्दी के साथ साथ बहुत ही टेस्टी होती है , इसे आप आराम से 15 दिन तक स्टोर करके रख सकते है , इस मिठाई को तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है , इसके लिए नारियल का चुरा, चीनी , इलाइची , और कुछ मेवे से बनाये , इसका स्वाद बिलकुल बाजार जैसा होगा.

पंच मेवा पाग

400 ग्राम चीनी , 500 ग्राम अन्य प्रकार के मेवे , 100 ग्राम सूखा हुआ नारियल , गोंद और घी के साथ बनने वाली ये मिठाई बहुत ही सेहतमंद है , इसे आप 7 से 8 दिन तक फ्रिज़ में रख सकते है.

रबड़ी

ये डिश बहुत ही कम सामग्री के साथ बनने वाली रेसिपी है, साथ आप इसे व्रत के दौरान भी खा सकते है , इसके लिए आप दूध ,मेवे, इलाइची, और चीनी के साथ आसानी से और जल्दी तैयार कर सकते है.

धनिया पंजीरी

ये श्री कृष्ण का प्रिय भोग माना जाता है , साथ ही ये बहुत ही टेस्टी हेल्दी रेसिपी है इसे आप ,धनिया पाउडर , मिश्री , काजू बादाम , घी के साथ मिक्स करके आसानी से बनाया जा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story