AC में नमी से हैं परेशान ? ये छोटा सा काम करते ही छूमंतर हो जाएगी उमस

Pradeep Kumar Raghav
Aug 21, 2024

उमस से हैं परेशान?

बरसात के मौसम में हवा में उमस (ह्यूमिडिटी) का स्तर बहुत बढ़ जाता है, जिससे घर या कमरे के अंदर भी नमी का स्तर काफी अधिक हो जाता है.

उमस से बचने का उपाय

उमस से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर (AC) चलाते हैं लेकिन फिर भी घर में नमी रहती है, तो इसका उपाय क्या है आइये आपको बताते हैं.

AC का ड्राई मोड

AC के ड्राई मोड का इस्तेमाल नमी को कम करने में सहायक होता है आइये आपको बताते हैं AC को इस मोड में चलाने के क्या-क्या फायदे हैं.

नमी को कम करता है

एयर कंडिश्नर के ड्राई मोड में कंप्रेसर धीमी गति से चलता है जिससे हवा डीह्यूमिडिफाई होती है और कमरे की हवा अधिक सुखद और आरामदायक हो जाती है.

बिजली की बचत

ड्राई मोड में एयर कंडिश्नर सामान्य कूलिंग मोड की तुलना में कम बिजली की खपत करता है. क्योंकि इस मोड में कंप्रेसर लगातार नहीं चलता, केवल उमस को कम करने के लिए सक्रिय रहता है.

स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

अधिक नमी वाला वातावरण एलर्जी, अस्थमा और श्वास संबंधी अन्य समस्याओं को बढ़ा सकता है, इसलिए ड्राई मोड बरसात में बेहतर रहता है.

फर्नीचर व उपकरणों की सुरक्षा

अत्यधिक नमी से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और दूसरी संवेदनशील वस्तुओं को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन ड्राई मोड में ऐसा नहीं होता है.

दुर्गंध से छुटकारा

नमी के अधिक होने से कमरे में फफूंद या सीलन की बदबू आने लगती है. ड्राई मोड इस नमी को कम करता है और कमरे में ताजगी बनी रहती है.

आरामदायक नींद

बरसात के मौसम में हवा में नमी की वजह से अक्सर सोने में परेशानी होती है. लेकिन ड्राई मोड में कमरा बगैर नमी के ठंडा रहता है और नींद अच्छी आती है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई. इसकी विश्वसनीयता और सटीकता की ZEE UP/UK पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story