बुरी नजर इंसान को कर देती है कंगाल, ये हैं नजर उतारने के सबसे अचूक और कारगार तरीके

Sandeep Bhardwaj
Nov 01, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी नकारत्मक ऊर्जा का असर जब नुकसान पहुंचाता है तो उसे नजर लगना कहते हैं.

नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति बीमार रहने लगता है, घर में बात बात पर विवाद होता है. आर्थिक तरक्की रुक जाती है. नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलता.

नजर उतारने के तरीके को उतारा भी कहते हैं, उतारा का मतलब है बुरी हवा, बुरी आत्मा या बुरी नजर के असर को उतार कर दूर करना.

रविवार को किसी भी सूखे मेवे की बर्फी या नमक से उतारा करें और इस नमक या मिठाई को किसी चौराहे पर रख दें.

सोमवार के दिन सफ़ेद बर्फी से नजर उतारें और यह बर्फी गाय को खिला दें. गाय में अनेक देवताओं की शक्ति है वह नजर दोष को हर लेती है.

मंगलवार और शुक्रवार के दिन मोती चूर के लड्डू से नजर उतारी जाती है. मोती चूर के लड्डू पीड़ित व्यक्ति के ऊपर घुमाकर कुत्ते को खिला दें.

बुधवार और शनिवार के दिन जलेबी या इमरती से उतारा करें और उतारे की मिठाई को कुत्ते को खिला दें.

वृहस्पतिवार के दिन एक दोने में पांच मिठाइयां रखकर उतारा करें और उतारा करने के बाद उसमे इलायची और धूपबत्ती रखकर पीपल के पेड़ के नीचे पश्चिम दिशा में रख दें.

नजर उतारने के लिए हाथ घड़ी की विपरीत दिशा में यानि दाएं से बाएं सात या ग्यारह बार घुमाएं.

नजर उतारने के बाद लड्डू या मिठाइयों को घर में न रखें.

उतारा की हुई वस्तु को गाय या कुत्ते को खिलाने के बाद घर आकर हाथ पैर जरूर धोएं.

उतारा की हुई चीज को जानवर को खिलाने के बाद या चौराहे पर रखने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखें.

इन उपायों को करने से नजर दोष या बुरी आत्मा का असर और हवा लगना जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story