यूपी के इन शहरों में हुआ चांद का दीदार, उत्‍सव की तस्‍वीरें आईं सामने

Amitesh Pandey
Nov 01, 2023

UP karwa Chauth Moonrise time

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा. चांद के दर्शन के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है. ऐसे में यूपी में सबसे पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चांद दिखेगा.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सबसे पहले 8 बजकर पांच मिनट पर चांद दिखाई दिया.

इसके बाद 10 मिनट में ही कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्‍य शहरों में चांद दिखाई दिया.

प्रयागराज में 8 बजकर 5 मिनट पर चांद दिखाई दिया. वाराणसी और गोरखपुर में भी पांच मिनट बाद चांद‍ दिखा.

शाम करीब 6:30 बजे ही सूरज ढलने लगा था. इसके बाद करीब 8 बजे से चांद निकलना शुरू हो गया.

इससे पहले करवा चौथ की पूजा करीब 5:36 से शुरू होकर शाम 6:54 तक हुई.

बता दें कि देशभर में 1 नवंबर को करवा चौथ का पर्व मनाया गया. हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत महत्‍व रखता है.

महिलाएं इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं, दीपक जलाती हैं और पूजा करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story