शनिवार के दिन "ॐ शं शनैश्चराय नम:" मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें
सुबह - शाम 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.
गणेशजी को गोल सुपारी अर्पित करें.
हर दिन ‘ऊं गंगाधराय नम:’ मत्र का 21 बार जाप करें.
हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
चंदन की माला से 11 बार ‘ऊं वक्रतुंडाय हुं’ मंत्र का जाप करें.
जानकार ज्योतिषी सलाह पर एक मणिक्य या नीलम धारण करें.
पढाई के कमरे में उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाएं.
पीतल के लोटे में गंगाजल डाल दें, इसमें चांदी की धातु डालें. लोटे को अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और बहा दें.
दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.