RapidX Rail के महिला कोच में तैनात होंगे मार्शल, चाय-नाश्ते के साथ होगा ये खास इंतजाम

Zee News Desk
Oct 14, 2023

RapidX Rail

देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (RapidX) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

पीएम होंगे पहले यात्री

खुद पीएम मोदी रैपिड रेल का टिकट खरीदकर पहले यात्री बनेंगे.

17 किलोमीटर की दूरी

पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर के लिए रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा.

160 की स्‍पीड

17 किलोमीटर की दूरी पलक झपके ही पूरी हो जाएगी. रैपिडएक्‍स रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ेगी.

13 ट्रेन सेट

बताया गया कि शुरुआत में 13 ट्रेन सेट चलाई जाएगी.

पांच स्‍टेशन

साहिबाबाद से दुहाई तक कुल पांच रेलवे स्‍टेशन पड़ेंगे.

15 मिनट में पहुंचेगी रेल

इन स्‍टेशनों पर हर 15 मिनट में रैपिड रेल पहुंचेगी.

महिला कोच में मार्शल तैनात रहेंगे

बताया गया कि महिला कोच के गेट पर एनसीआरटीसी के मार्शल तैनात रहेंगे.

सुरक्षा

बाहर की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी यूपी पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों होगी.

दोनों गेट बंद होने पर चलेगी

रैपिडएक्स ट्रेन तब तक आगे नहीं बढ़ेगी, जब तक उसके दोनों गेट बंद नहीं हो जाएंगे.

डबल लेयर सिक्‍योरिटी

डबल लेयर सिक्योरिटी पहली बार रैपिडएक्स ट्रेनों में अपनाई जा रही है.

व्‍हील चेयर भी

हर कोच में एक स्ट्रेचर या व्हील चेयर रखने की भी सुविधा है.

चाय-कॉफी का मजा ले सकेंगे

पैसेंजर कोच के अंदर ही वेंडिंग मशीन से चाय या कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे.

स्‍क्रीन पर दिखेगी स्‍पीड

स्क्रीन पर उन्हें बाहर के मौसम, ट्रेन की स्पीड, आने वाले स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी.

2025 तक पूरा हो जाएगा काम

दिल्‍ली से मेरठ तक पूरा कॉरिडोर साल 2025 तक शुरू हो जाएगा.

इतना खर्च आएगा

दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबा रैपिड रेल प्रोजेक्ट करीब 30 हजार करोड़ रुपये का है.

VIEW ALL

Read Next Story