देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (RapidX) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
खुद पीएम मोदी रैपिड रेल का टिकट खरीदकर पहले यात्री बनेंगे.
पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर के लिए रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा.
17 किलोमीटर की दूरी पलक झपके ही पूरी हो जाएगी. रैपिडएक्स रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी.
बताया गया कि शुरुआत में 13 ट्रेन सेट चलाई जाएगी.
साहिबाबाद से दुहाई तक कुल पांच रेलवे स्टेशन पड़ेंगे.
इन स्टेशनों पर हर 15 मिनट में रैपिड रेल पहुंचेगी.
बताया गया कि महिला कोच के गेट पर एनसीआरटीसी के मार्शल तैनात रहेंगे.
बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों होगी.
रैपिडएक्स ट्रेन तब तक आगे नहीं बढ़ेगी, जब तक उसके दोनों गेट बंद नहीं हो जाएंगे.
डबल लेयर सिक्योरिटी पहली बार रैपिडएक्स ट्रेनों में अपनाई जा रही है.
हर कोच में एक स्ट्रेचर या व्हील चेयर रखने की भी सुविधा है.
पैसेंजर कोच के अंदर ही वेंडिंग मशीन से चाय या कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे.
स्क्रीन पर उन्हें बाहर के मौसम, ट्रेन की स्पीड, आने वाले स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी.
दिल्ली से मेरठ तक पूरा कॉरिडोर साल 2025 तक शुरू हो जाएगा.
दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबा रैपिड रेल प्रोजेक्ट करीब 30 हजार करोड़ रुपये का है.