सीधी नाक वाले व्यक्ति जल्दी किसी से अपने मन की बात नहीं साझा करते हैं.
सीधी नाक वाले व्यक्ति कठिन समय में धैर्य रखते हैं और दिमाग से काम लेते हैं.
सीधी नाक वाले व्यक्ति को प्रेम के मामले में ज्यादातर असफलता हाथ लगती है.
चपटी नाक वाले व्यक्ति बहुत अच्छे व्यक्तित्व वाले होते हैं लेकिन ये लोग जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेते हैं. ईमानदार और परिवार का नाम रौशन करने वाले होते हैं.
तोते जैसी या आगे से झुकी और तीखी नाक वाले लोग दिल के साफ होते हैं और ज्यादा चिंता नहीं करते और जो मन होता है वही करते हैं.
उठी हुई नाक वाले लोग अपने काम में एक्टिव होते हैं. ये सभी पर जल्दी भरोसा नहीं करते हैं. ईमानदार और भरोसेमंद लोग होते हैं.
छोटी नाक वालों को लोग घमंडी समझते हैं. ये लोग व्यर्थ के वाद-विवाद में नहीं पड़ते. लेकिन ज्यादा परेशान करने पर ये लोग किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.
लम्बी सीधी नाक वाले लोग आकर्षण व्यक्तित्व वाले और भाग्यशाली होते हैं. इनका व्यवहार बहुत अच्छा होता है. ये लोग नेक दिल के होते हैं.
छोटी के साथ मोटी नाक वाले सोग व्यवहार से सहज पर रोमांटिक होते हैं. ऐसे लोग लव मैरिज करना पसंद करते हैं.