हथेली पर शंख योग होने का क्या मतलब क्या है, जानिए

Palmistry: हाथ की रेखाएं बहुत कुछ कहती हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 19, 2023

हथेली पर बने पर्वत के नाम भी हैं- सूर्य, शुक्र, शनि, बुध,मंगल व चंद्रमा पर्वत.

हथेली पर पर्वत के साथ ही कई निशान भी होते हैं जिनके आड़े तिरछे मिलने से कई विशेष योग भी बनते हैं.

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र की माने तो हथेली पर शंख योग का बना होना उस व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत शुभ होता है.

हथेली में जिसका शुक्र पर्वत अच्छा हो और वहां से निकलती रेखा शनि पर्वत व दूसरी रेखा सूर्य पर्वत पर जा मिले तो यह शंख योग होता है.

जिन लोगों की हथेली पर शंख योग बनता है उन्हें भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.

शंख योग व्यक्ति को जीवनभर धन संबंधी परेशानी या धन की कमी नहीं होने देता है.

बहुत ही कम प्रयासों में ऐसे लोगों को जल्दी सफलता मिलती है.

ऐसे लोगों को मान-सम्मान हमेशा ही मिलता रहता है.

किसी परेशानी में भी ये लोग फंसते हैं तो तुरंत हल भी ऐसे लोगों को मिल जाता है.

जिन लोगों की हथेली पर शंख योग बना हो उनको जीवनसाधी सुंदर और समझदार मिलता है.

ऐसे लोग भौतिकता और आध्यात्म का तालमेल बनाकर जीवन में आगे पढ़ते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story