Palmistry: वो कौन सी रेखाएं (Rekhayen) हैं जो व्यक्ति के भविष्य के बारे में कई सारी जानकारियां देती हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं.
मणिबंध या उसके पास से निकलकर अगर जीवन रेखा अंगूठे और तर्जनी के बीच से होकर हथेली के किनारे को छूए तो यह दुर्घटना संबंधी जानकारी देती है.
जीवन रेखा से व्यक्ति की उम्र और मृत्यु का कारण के बारे में, भविष्य के बड़े संकट या दुर्घटना से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है.
यदि जीवन रेखा स्पष्ट हो तो व्यक्ति का जीवन खुशहाल और सेहतमंद रहता है. रेखा का टूटना या फिर उसका अधूरा होना अशुभ संकेत देता है.
सबसे छोटी उंगली के नीचे से हृदय रेखा शुरू होती है और तर्जनी उंगली के नीचे जाती है तो यह कई तरह के संकेत देती है.
हृदय रेखा व्यक्ति के गुणों के साथ ही उसकी संवेदनाशीलता व स्वभाव के बारे में जानकारी देती है.
हृदय रेखा अगर तर्जनी उंगली के नीचे के उभार तक जाती है तो इसे एक अच्छा संकेत माना जाता है.
तर्जनी और अंगूठे के बीच से रेखा शुरू होती हुई हथेली के दूसरे हिस्से की ओर जाए तो इसे मस्तिष्क रेखा कहा जाता है.
व्यक्ति की बुद्धिमत्ता के साथ ही उसकी मानसिक स्थिति व उसकी सोच के बारे में मस्तिष्क रेखा बताती है. यह अह स्पष्ट हो तो बहुत अच्छा माना जाता है.
हथेली के बीचों बीच यह भाग्य रेखा एक लंबाई में हथेली पर उकरी होती है.
भाग्य रेखा अगर स्पष्ट और गहरी हो और मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत पर जाए तो व्यक्ति को बहुत अधिक भाग्यशाली माना जाता है. होता है.