द केरल स्टोरी के बाद हुई चर्चा

द केरल स्टोरी में आने के बाद एक बार फिरसे अदा शर्मा चर्चाओं में आ गईं हैं.

Preeti Chauhan
May 24, 2023

अदा के दीवाने हुए लोग

अदा शर्मा के इस साधारण अंदाज के लोग काफी दीवाने हो रहे हैं.

स्माइल की हो रही चर्चा

अदा शर्मा को उनकी लुक्स, स्माइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है.

फैन्स कर रहे पसंद

हालही में अदा शर्मा जीन्स और टी-शर्ट में नजर आईं, इस लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर तस्वीरें और मजेदार वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हॉरर फिल्म का किरदार

अदा शर्मा 2008 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इस हॉरर फिल्म में अदा लीड एक्‍ट्रेस थीं

2008 में की पहली फिल्म

फिल्मों में कई ऑडिशन देने के बाद अदा को '1920' मे लीड रोल मिला था.

जब फिल्मो में रखा था कदम

अदा शर्मा ने महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था.

फिल्मो से ज्यादा फोटोशूट की चर्चा

अदा शर्मा फिल्मों से ज्यादा अपने फोटोशूट से चर्चा में रहती है.

बुर्के में आईं थी नजर

अदा शर्मा द केरल स्टोरी में आने के बाद चर्चाओं में आई थी.

VIEW ALL

Read Next Story