इतने सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

नए संसद भवन में 888 और राज्‍यसभा में 384 सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था है. वर्तमान के संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्‍यसभा में 250 सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था है. पुराना संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था. पुराना संसद भवन 96 साल का हो गया.

Amitesh Pandey
May 24, 2023

पुराने संसद भवन का डिजाइन उस दौर के मशहूर ब्रिटिश वास्तुकार एडविन के लुटियन और हर्बर्ट बेकर ने तैयार क‍िया था. नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइंस ने की है.

पुराना संसद भवन 566 मीटर व्यास में बना था. साल 1956 में संसद भवन में दो और मंजिलें बनाई गई थीं. 2006 में संसद संग्रहालय बनाया गया.

नए संसद भवन का क्षेत्रफल 64,500 स्‍क्‍वॉयर मीटर है. नए संसद भवन का आकार त्रिकोण रूप में है. ऐसा इसलिए बनाया गया है, क्योंकि हर एक धर्म में त्रिकोण ज्यामिति का बहुत महत्व है.

पुराने संसद भवन को बनाने में 83 लाख रुपये का खर्च आया था. नए संसद भवन को बनाने में करीब 1200 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

नया संसद भवन बनने के बाद भी पुराना भवन का इस्‍तेमाल जारी रहेगा. इसे समय-समय पर संसदीय कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

नए भवन को केंद्र की योजना सेंट्रल विस्टा के तहत बनाया गया है. इसमें संसद भवन के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन और आसपास के इलाकों का नवीनीकरण किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story