चन्द्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारत ने आदित्य L1 मिशन सूर्य की ओर भेजा है ,
आदित्य - L1 धीरे धीरे अपनी मंजिल की और बढ़ रहा है
L1 पॉइंट तक जाने से पहले आदित्य L1 से ली गई कुछ तस्वीरें इसरो ने जारी की
L1 पॉइंट तक जाने का दौरान आदित्य - L1 ने चन्द्रमा के साथ सेल्फी भी ली
ये तस्वीरें इसरो ने जारी की है
इसरो ने श्री हरिकोटा से 2 सितंबर को ये सूर्य मिशन को लॉन्च किया था
इसे सूर्य के L 1 पॉइंट तक जाने में 125 दिन का समय लगेगा