लगभग 110 से 150

एक तंदूरी रोटी में लगभग 110 से 150 कैलोरी होती है. कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी का परसंटेज बहुत ज्यादा होता है.

Rahul Mishra
Oct 11, 2023

दिल की बीमारी का जोखिम

रिसर्च में कहा गया है कि कोयले, लकड़ूी या चारकोल में बनाए हुए खाने से एयर पॉल्यूशन तो फैलता ही है. साथ ही हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा भी बढ़ जाता है.

आंत को नुकसान पहुंचाए

मैदा ग्‍लूटेन का स्‍त्रोत है, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे सीलिएक रोग या IBS जैसी कई पाचन संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं.

क्या है मैदा

मैदा और कुछ नहीं, बल्कि प्रोसेस्ड और पॉलिश्ड गेहूं होता है. इसे आगे बेंजोयल पेरोक्साइड के साथ ब्लीच किया जाता है, जो आटे को एक क्लीन व्हाइट कलर और चिकनी बनावट देता है.

डायबिटीज का खतरा बढ़ाती है

तंदूर की रोटी में इस्तेमाल किया जाने वाला मैदा बॉडी में शुगर लेवल को भी बढ़ा देता है. क्योकि इसमे ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता हैं

रूटीन में भूलकर भी ना खायें

मैदा को रूटीन में खाने से कई बीमारी जैसे कि आईबीएस ,कॉन्सटिपेशन, पाचन संबंधी समस्याएं , ट्राइग्लिसराइड्स , कोलेस्ट्रॉल का रिस्क बढ़ जाता है.

ज्‍यादा खाने से बढ़ता है वजन

एक्सपर्ट्स के अनुसार, तंदूरी रोटी आपके वेट गेन के लिए जिम्‍मेदार है. मैदा आंत में सूजन को बढ़ावा देती है, और वजन अपने आप बढ़ने लगता है.

स्‍ट्रेस का शिकार बनाए

आए दिन तंदूरी रोटी खाने से व्‍यक्ति स्‍ट्रेस, डिप्रेशन, एंजाइटी का शिकार हो सकता है. इसके अलावा कई मेंटल हेल्‍थ प्रॉब्लम का रिस्‍क भी बढ़ सकता है.

हार्ट डीजिज-हृदय रोग वाले भूलकर भी ना खाये

हार्ट डिसीज वालो के लिए मैदा से बनी तंदूरी रोटी बेहद घातक साबित हो सकती है.

हड्डियां होती है कमजोर

मैदा का सेवन करने से हड्डियां तेजी से कमजोर होती है क्योंकि मैदा आपकी हड्डियों से कैल्शियम को कम कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story