शारीरिक संबंधों के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें, उठाना पड़ेगा नुकसान

Zee News Desk
Oct 11, 2023

सहवास के पश्चात खाने-पीने के संबध में कोई विशेष नियम कानून नहीं हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है

Romance के बाद आपको एक स्वस्थ और बैलेंस्ड आहार खाना चाहिए ताकि आपके शरीर को उपयोगी पोषक तत्व मिल सकें

प्रोटीन

सहवास के बाद प्रोटीन आपके शरीर की मांसपेशियों को मरम्मत करने मदद करता है, इसकी पूर्ति आप अंडे, दूध या पनीर, मुर्गी, मछली, सोया उत्पाद, दाल आदि से कर सकते है

जल का सेवन

जल का सेवन फायदेमंद है, इसलिए Romance के बाद अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए, जो आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है

भोजन में फलों को शामिल करना करने से शरीर में उर्जा बनी रहती है, जिससे आपको थकान महसूस नहीं होती

सहवास के बाद कुछ पुरुषों को प्यास लगती है और वे पानी पी लेते हैं. जबकी ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योकि पानी पीने से लिंग में ढीलापन आ सकता है.

गर्म दूध

चक्रदत्त संहिता, रति प्रसंग जातक के मुताबिक सहवास के एक घंटे पहले तक और करने के दो घंटे बाद केवल गर्म दूध पीने चाहिए ऐसा करने से कभी भी वीर्य पतला नहीं होता

40 के बाद

40 के बाद वालों को इसे को इस उपाय को आजमाना चाहिए, ये उपाय करने से उनके सहवास करने अवधि में बढ़ोत्तरी होगी.

चिकित्सक से परामर्श

आपको ध्यान देना चाहिए कि यदि आपको सहवास से जुड़ी किसी भी समस्या होती है, तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श करना आवश्यक हो जाता है.

बीड़ी, सिगरेट

सहवास के पश्चात आपको बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू और मदिरा के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इन सब से कई तरह की समस्याएं हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story