यूपी के इस शहर काजू-किशमिश वाली दाल बाटी मशहूर, राजस्थान का स्वाद भूल जाओगे

Rahul Mishra
Jul 02, 2024

पंसद

राजस्थानी खाने के नाम पर दाल बाटी ही दिमाग में आता है. इसको लोग खूब पंसद करते हैं और अपने-अपने तरीके से बनाते है.

आगरा राजा मंडी

लेकिन आगरा राजा मंडी मार्केट मनसा देवी में बांकेलाल चार्ट वालों की इस दाल बाटी के स्वाद का कोई जवाब नहीं है. स्वाद ऐसा कि लोग दाल बाटी खाने के लिए आधा-आधा घंटा इंतजार करते हैं.

फ़ेमस शाही टोस्ट

दाल बाटी खाने के बाद ग्राहक इनकी फ़ेमस शाही टोस्ट और परमल की मिठाई खाना तो बिल्कुल भी नही भूलते है.

फिलिंग

इस दुकान की दाल बाटी राजस्थान की दाल बाटी से बिल्कुल अलग है. इसे मूंगफली के तेल में तला जाता है और इसके अंदर काजू ,बादाम, पनीर, किशमिश की फिलिंग की जाती है.

स्पेशल चटनी

इनकी स्पेशल चटनी के बारें में तो क्या ही कहना. लोग इस चटनी को बार-बार मांगते है.

9 साल पहले

पहले इस दुकान में गोलगप्पे मिलते थे फिर 9 साल पहले शुरू की गई दालबाटी भी खूब फ़ेमस हो गई.

मूंगफली का तेल

राजस्थान में मिलने वाली बाटी को आग में भुना जाता है लेकिन इसे मूंगफली के तेल में तला जाता है. इसे आलू और उड़द, चना की मिक्स दाल के साथ खाया जाता है.

खुलने का समय

शाम को 5:00 बजे से 9:00 बजे तक दुकान खुलती है. वहीं सोमवार को साप्ताहिक बंद रहती है.

बाटी की कीमत

शुरुआत में दाल बाटी की कीमत 25 रुपये थी लेकिन अब 35 रुपये कर दी गई है.

स्वाद का राज

इस दाल बाटी के स्वाद का राज इसकी चटनी और स्पेशल मसाले हैं क्योंकि वे दाल के अंदर देसी घी डालते हैं, जो स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है.

VIEW ALL

Read Next Story