यूपी का गाजीपुरिया आम कैसे बना चौसा, आम की ये खास कहानी 500 साल पुरानी

Shailjakant Mishra
Jul 02, 2024

आम

फलों के राजा आम को हर कोई पसंद करता है. इसके रसीले स्वाद को सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.

चौसा

आम की कई किस्में हैं, जिनमें चौसा एक है. जुलाई के महीने में आने वाला यह आम का स्वाद बेहद लाजवाब होता है.

लाजवाब स्वाद

दिखने में यह बेहद आकर्षक और मनमोहन महक वाला होता है. आखिरी समय में यह बाजार में आता है, जिससे अन्य किस्म के आम बाजार में आना बंद हो जाते हैं.

पूर्वी यूपी की पहचान

चौसा आम पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की खासियत हुआ करता है.

गाजीपुरिया नाम

इतिहास के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से इसके विशेष संबंध के आधार पर पहले इसे ग़ाज़ीपुरिया कहा जाता था.

शेरशाह सूरी ने दिया नाम

इस ग़ाज़ीपुरिया आम को अफगान राजा शेरशाह सूरी ने चौसा नाम दिया था.

हुमायूं को हराया

1539 की लड़ाई में हुमायूं को बिहार के चौसा में हराया था.

जीत का जश्न

इसके बाद उन्होंने अपने पसंदीदा आम के साथ जीत का जश्न मनाया था और इस आम का नाम ‘चौसा’ रखा था.

औरंगज़ेब को लगाई डांट

एक बार जब इन पेड़ों के फल उसके पास भेजे गए तो वह मात्रा और संख्या में कम थे और थोड़े खराब हो गए थे, इसलिए शाहजहां ने अपने बेटे को डांटा.

VIEW ALL

Read Next Story