आगरा में मुगलों की अय्याशी का वो बाजार, जहां शाहजहां और मुमताज की हुई थी पहली मुलाकात

Jun 14, 2024

भारत में मुगल

मुगलों ने भारत में शासन किया और मुगलों ने कई ऐतिहासिक इमारतें भी बनवाई. इनमें से एक है आगरा का ताजमहल और लाल किला.

मुगल इतिहास

मुगल शासकों के बारे में आपने किताबों में खूब पढ़ा होगा. उनकी कला, शासन, क्रूरता और भी न जानें क्या-क्या...

मुगलों के साथ विवाद

बहुत से विवाद हैं जो मुगलों के साथ जुड़े हुए हैं, इन्हीं में से एक है आगरा का मीना बाजार.

मीना बाजार

मीना बाजार की शुरुआत हुमायूं के शासनकाल में की गई थी, लेकिन प्रसिद्धि इसे अकबर के शासनकाल में मिली.

शाहजहां और मुमताज

ऐसा कहते हैं शाहजहां और मुमताज की मुलाकात भी इसी बाजार में हुई थी. ये दिलचस्प रहा होगा.

मीना बाजार की पूरी दास्तान

आइए जानते हैं चलिए आपको मीना बाजार की पूरी दास्तान बताते हैं.

महिलाएं लगाती थीं बाजार

मीना बाजार को आगरा के किले में बनाया गया था. यहां महिलाएं आती थीं और बाजार लगाया करती थीं.

शाही महिलाओं का बाजार

बाजार लगाने वाली आम महिलाएं नहीं, बल्कि मीना बाजार में शाही परिवार की महिलाएं,राजपूतों की रानियां कई बड़ी-बड़ी हस्तियां होती थीं.

बस इनको इजाजत

यहां केवल मुगल घरानों से संबंध रखने वालों को ही खरीदारी करने की इजाजत थी.दूसरे राजा यहां खरीदारी करने के लिए आ सकते थे.

कीमत होती थी ज्यादा

​मीना बाजार में ज्यादा कीमत पर सामान ​मिलता था. ऐसा भी कहते हैं कि बाजार में बिकने वाली महंगी चीजों से आने वाले पैसों को गरीबों में बांट देते थे.

अय्याशी के लिए दूसरी जगह

ऐसा भी कहा जाता है कि हरम के बाद मीना बाजार मुगलों के लिए अय्याशी की दूसरी जगह बन गई थी. हालांकि इस चीज की स्पष्ट जानकारी नहीं है.

​शाहजहां और मुमताज पहली बार मिले

ऐसा कहा जाता है कि शाहजहां और मुमताज की पहली मुलाकात मीना बाजार में ही हुई थी.

​कोठी मीना बाजार ​

मीना बाजार अब कोठी मीना बाजार के नाम से जाना जाता है. यहां कभी-कभी कपड़ों की भी मार्केट लगती है. यहां मिडनाइट बाजार भी लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story