कुरुक्षेत्र के मैदान में कौरव और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध लड़ा गया था, जो 18 दिनों तक चला था.
महाभारत के युद्ध में कई पराक्रमी योद्धाओं की कहानियां आज भी प्रचलित हैं.
जिसमें अर्जुन, भीम, कर्ण समेत कई ऐसे नाम हैं, जो इसमें शामिल हैं.
लेकिन इनमें से कौन सा ऐसा योद्धा था, जिसे सबसे सुंदर माना जाता था. आइए जानते हैं कौन है वो.
पहली बार में आपको श्रीकृष्ण का नाम याद आ रहा होगा लेकिन यहां किसी और के बारे में बताया जा रहा है.
ये सुंदर योद्धा कोई और नहीं बल्कि पांडवों में सबसे छोटे नकुल हैं.
अर्जुन जहां बेहतरीन धनुर्धर थे तो नकुल को घुड़सवारी और तलवार चलाने में माहिर माना जाता था.
नकुल और सहदेव पांडु के बेटे थे. उनकी मां माद्री थीं.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.