आज हम बात करेंगे, जो उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. ये स्टार्स आज बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा चुके हैं, साथ ही दौलत, शोहरत कमाकर करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन थीं. प्रयाग नगरी से स्कूल शिक्षा के बाद बिग-बी ने आगे की पढ़ाई नैनीताल और दिल्ली से की.
उत्तर-प्रदेश के बाराबंकी से ताल्लुक रखने वाले नसीरुद्दीन शाह को आज कौन नहीं जानता है. 20 जुलाई, 1950 को उनका जन्म हुआ. अक्सर अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी को लेकर चर्चा में रहते
अपनी कॉमेडी और जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री और आपके दिल में जगह बनाने वाले राजपाल यादव भी यूपी से ही आते हैं. उनका घर शाहजहांपुर में है.
बॉलीवुड में अच्छी पहचान बनाने वाली अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ हैं. उनका जन्म 1 मई 1988 को यूपी के आयोध्या में हुआ था.
बॉलीवुड में आज एक अलग पहचान बना चुकीं दिशा पाटनी यूपी के बरेली की रहने वाली हैं. दिशा की फैमिली मूल रूप से तो उत्तराखंड के टनकपुर की रहने वाली हैं. हालांकि उनके पिता जगदीश पाटनी जब बरेली आ गए तो पूरा परिवार यहीं शिफ्ट हो गया था.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में हुआ था. हरिद्वार की गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था. राज-बब्बर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आगरा कॉलेज से पूरी की है. इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1977 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से की थी.
रजा मुराद का जन्म 23 अगस्त 1946 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ था. उनके पिताजी भी बॉलीवुड में एक बड़े कलाकार थे. रजा मुराद अपने फिल्मी करियर में अब तक 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.
सौरभ शुक्ला का जन्म गोरखपुर में हुआ था. जब सौरभ दो साल के थे तब उनके परिवार ने दिल्ली का रूख कर लिया था. वे सत्या, बर्फी, जॉली एलएलबी, किक और पीके जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.