आगरा में बसेगा एक और नया शहर, जानें क्‍या होगी खासियत

Amitesh Pandey
Jun 24, 2024

Agra New Township

आगरा में एक और टाउनशिप बसाई जाएगी. इस टाउनशिप को बसाने में करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसीलिए एलडीए बैंक से पांच सौ करोड़ रुपये का लोन लेगा.

नई टाउनशिप

दरअसल, आगरा के ककुआ व भांडई में मुख्‍यमंत्री शहरी विस्‍तारीकरण/नए शहर प्रोत्‍साहन योजना के तहत टाउनशिप प्रस्‍तावित है.

कहां बसाई जाएगी

ककुआ व भांडई में बसने वाली नई टाउनशिप का लेआउट एलडीए ने तैयार कर लिया है.

लेआउट तैयार

पिछले दिनों एलडीए की बोर्ड बैठक टाउनशिप का लेआउट प्‍लान स्‍वीकृति के लिए रखा गया था.

स्‍वीकृति मिल जाएगी

एलडीए ने भू उपयोग को स्‍पष्‍ट करने को कहा है. माना जा रहा है कि जल्‍द ही स्‍वीकृति मिल जाएगी.

138 हेक्‍टेयर जमीन

जानकारी के मुताबिक, ककुआ व भांडई में करीब 138 हेक्‍टेयर जमीन में नई टाउनशिप विकस‍ित की जाएगी.

पहली किस्‍त

इसके लिए शासन की ओर से पूर्व में 150 करोड़ रुपये की पहली किस्‍त जारी की जा चुकी है.

किसानों से बैनामा

इन पैसों से एलडीए करीब 15 हेक्‍टेयर जमीन का बैनामा किसानों से करा लिया है.

ये सुविधाएं

नई टाउनशिप योजना में सामुदायिक सुविधाएं, व्‍यावसायिक, पार्क, प्‍ले ग्राउंड, हरित क्षेत्र आदि की व्‍यवस्‍था होगी.

क्‍या होगा

नई टाउनशिप में 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और घर होंगे.

पेट्रोल पंप

लेआउट प्लान में फायर सेफ्टी, पेट्रोल पंप, चार्जिंग प्वाइंट और अन्य सुविधाओं के लिए भू उपयोग के निर्देश दिए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story