2050 का बनारस

वाराणसी, जिसे बनारस और काशी नाम से भी जाना जाता है. हमने AI की मदद से कुछ तस्वीरें बनाई है, जिससे आप 2050 के बनारस को देख सकते हैं.

Zee News Desk
Dec 25, 2023

माइक्रोसॉफ्ट बिंग

AI से जनरेट की गईं ये तस्वीरें माइक्रोसॉफ्ट बिंग के इमेज क्रिएटर से बनाई गई हैं.

AI

AI के मुताबिक 2050 में ऐसा होगा बनारस, मौजूद तस्वीरों में बनारस की अपनी प्राचीन शहरों वाली पहचान को AI ने काफी हद तक बचाकर रखा है.

फ्यूचर कंस्ट्रक्शन

यहां फ्यूचर का समावेश भी दिखाया गया है. जहां एक प्राचीन शहर में फ्यूचर कंस्ट्रक्शन को भी देखा जा सकता है.

LED डिस्प्ले

आसमान की तरफ ड्रोन उड़ रहे हैं जहां LED डिस्प्ले भी लगे हुए हैं.

हाईटेक पानी के जहाज

बनारस के 2050 की इन तस्वीरों में एक कमाल ये भी है कि यहां काफी हाईटेक पानी के जहाजों को देखा जा सकता है.

नदी के बीचो-बीच पार्किंग

यहां नदी के बीचो-बीच पार्किंग जैसी व्यवस्था को भी भी देखा जा सकता है.

घाटों की सैर

यहां तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु मौजूदा समय की तरह नाव में बैठकर घाटों की सैर कर रहे हैं.

भविष्य में बनारस

भविष्य के बनारस में दिखाई दे रहे इन ड्रोन्स को एक ऐसी कल्पना भी मानी जा सकती है.

बनारस

AI की तस्वीरों में बनारस को तंग और सकरी गलियों को हटाकर काफी साफ-सुथरा और काफी अरेंज्ड दिखाया गया है. आसमान से ही घाटों को दीदार कर सकेंगे. हो सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story