गर्मियों में ठंडी हवा के लिए ऐसे साफ करें कूलर, नहीं पड़ेगी AC की जरूरत
कूलर साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर के प्लग को स्विच से अलग करें ताकि किसी तरह का करंट न लगे.
इसके बाद कूलर के वॉटर टैंक को पूरी तरह खाली करें और टैंक को स्क्रब करें
टैंक में से जमा पानी निकलने के बाद टैंक में सफेद सिरका डालें और एक घंटे के बाद उसे साफ पानी से धोएं. इससे कूलर एकदम साफ हो जाए
कूलर का पंखा साफ करने के लिए पहले एक सूती कपड़ा लेकर इससे पंखे की मिट्टी झाड़ दें.
उसके बाफ एक मग पानी में दो चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालकर घोल बनाएं.और इससे पंखे को साफ करें. पंखा चमक जाएगा
पंखे को सूखे कपड़े से पोंछना बिल्कुल भी न भूलें. इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि मोटर को किसी तरह का नुकसान न हो.
कूलर की बॉडी की सफाई के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए थोड़े से पानी में सफेद सिरका मिलाकर घोल बनाएं.
इस घोल में साफ सूती कपड़ा भिगोकर इससे कूलर की बॉडी को साफ करें. कुछ ही देर में बॉडी चमक जाएगी.
कूलर की सफाई के बाद इसे तेज धूप में अच्छी तरह सुखा लें
जब कूलर सूख जाए तब मोटर में तेल डालें और पंखे के स्क्रू में भी ल्यूब्रिकेंट ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे वह जंग लगने से बच सकता है.