धरती पर स्वर्ग देखना है तो जरूर जाएं ब्रह्मताल, पढ़े खर्चे से लेकर रहने खाने की पूरी जानकारी

Sumit Tiwari
Mar 18, 2024

बेस्ट टाइम

आज हम जानेंगे कि कैसे करें ब्रह्मताल ट्रेक brahmatal trek पर जाने का बेस्ट टाइम क्या है.

तीन दिन का समय

ये ट्रेक को खत्म करने के लिए तीन दिन का समय लग जाता है. लेकिन आप 5 दिन का समय लेकर चलिए

ट्रेक की शुरुआत

इस ट्रेक की शुरुआत लोहाजंग नाम के एक छोटे से गांव से होती है.

चमोली

ब्रह्मताल ट्रेक उत्तराखंड के चमोली Chamoli जिले में पड़ती है. यह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

एडवेंचर

ये ट्रेक अपने एडवेंचर के लिए जाना जाता है. इस ट्रेक के रास्ते में कई जमी हुई झीले भी मिलती है.

ब्रह्मताल ट्रेक

ब्रह्मताल ट्रेक का कनेक्शन भगवान ब्रह्मा से बताया जा रहा है. इसी कारण इसका नाम ब्रह्मताल ट्रेक पड़ा है.

भगवान ब्रह्मा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा जब कैलाश पर्वत पर भगवान शंकर से मिलने जा रहे थे तब उन्होंने यहां पर ध्यान लगाया था.

हिमालय पर्वतमाला

इस ट्रेक की असली सुंदरता बर्फ से ढंके हिमालय पर्वतमाला के आकर्षक दृश्य हैं. ये ट्रेक बिगनर्स के लिए बेस्ट है.

5 हजार

ब्रह्मताल ट्रेक जाने के लिए दिल्ली NCR वाले अपनी जेब में सिर्फ 5 हजार रूपये रख लें.

अप्रैल से जून

ब्रह्मताल ट्रेक करने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच का है

VIEW ALL

Read Next Story