लखनऊ से बनारस तक...एयरपोर्ट पर सस्ते में मिलेगा चाय नाश्ता!

Shailjakant Mishra
Dec 13, 2024

यात्रियों को सौगात

हवाई यात्रियों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को सस्ते खान पान की व्यव्स्था होगी.

स्नैक्स-चाय बजट में

एयरपोर्ट पर यात्रियों के बजट के अनुकूल स्नैक्स, चाय, कॉफी और पानी मिलेगा.

यूपीवालों को भी फायदा

यूपी के लखनऊ और वाराणसी जैसे एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

एयरपोर्ट

कियोस्क सेवा पहले AAI द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध होंगे.

कियोस्क सेवा

कियोस्क सेवा को फिर पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर विस्तार करने की योजना है.

कम कीमत पर ये चीजें

एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक जलपान मिलेगी.

कहां से शुरुआत

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट से पायलट प्रोजेक्ट से शुरुआत होगी.

उड़ान यात्री कैफे

21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर "उड़ान यात्री कैफे " लॉन्च किया जाएगा.

क्यों किया जा रहा ऐसा?

इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए हवाई यात्रा को अधिक आरामदायक और किफायती बनाना है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story