सीतापुर में नैनीताल-मसूरी का अहसास, 92 हेक्टेयर में बनेगी खूबसूरत झील

Zee News Desk
Oct 02, 2023

सीतापुर की अजयपुर झील को पर्यटन विभाग नया आकार देने जा रहा है

अजयपुर झील को पर्यटन विभाग ईको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रहा है

इसके लिए वन विभाग ने 2 करोड़ 67 लाख रुपये की कार्ययोजना भा तैयार हो चुकी है

जिले से लगभग 75 किलोमीटर दूर बिसवां तहसील क्षेत्र में लगभग 92 हेक्टेअर में फैली है अजयपुर झील

इस योजना में झील के आसपास स्थित वाच टावर की भी मरम्मत कराई जाएगी

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्टीमर और बोट खरीदने का प्रस्ताव भी किया गया है

पर्यटकों की सुविधा के लिए डिजिटल कैमरों के साथ साथ कैंटीन भी बनाई जाएगी

झील का आर्कषण बढ़ाने के लिए झील के किनारे घाट का निर्माण भी किया जाएंगा

झील के अंदर प्रवासी पक्षियों के साथ ही सामान्य दिनों में आने वाले स्थानीय पक्षियों के लिए के बैठने के लिए हाईलैंड्स का निर्माण भी होगा

जो कार्य प्राथमिक स्तर पर कराए जा सकते हैं, उनकी शुरूआत हो चुकी हैं. शासन से बजट मिलते ही बाकी के कार्य शुरू कराए जाएंगे

VIEW ALL

Read Next Story