रिंकू सिंह 2.20 बजे का टाइम कभी नहीं भूलते, जिसने बदली यूपी के क्रिकेटर की जिंदगी

Rahul Mishra
Apr 29, 2024

रिंकु सिंह

यूपी के अलीगढ़ में एक गरीब परिवार में जन्में रिंकु सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ. रिंकु के चार बहन-भाई और हैं.

18 की उम्र में खेले IPL

रिंकु सिंह मात्र 18 साल की उम्र में IPL में चुन लिए गए थे. 2017 में उन्हें पंजाब की टीम ने 10 लाख रूपयों के साथ अपने साथ जोड़ा था.

2:20 बजे का महत्व

2: 20 बजे के महत्व उनके इसलिए अहम है क्योंकि 2:20 बजे रिंकु को केकेआर ने 2018 में 80 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. इसकी वजह से रिंकु और उनके परिवार की ज़िंदगी बदल गई.

साल 2023

साल 2023 उनके लिए किस्मत बदलने वाला साल साबित हुआ. जब उन्हें अपनी मेहनत का फल मिला और रिंकु को भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला.

आखिरी ओवर में जिताया मैच

रिंकु सबकी नज़रों में तब आए जब उन्होंने कोलकाता की टीम से खेलते हुए 2023 के IPL में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर अपनी टीम को मैच जिताया.

भारत के लिए पहला मैच

18 अगस्त 2023 को रिंकु सिंह ने द विलेज नामक स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.

टी-20 विश्व कप 2024

जून में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में रिंकु सिंह का चयन होना लगभग पूरा तय है. रिंकु ने अब तक भारत के लिए 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

176.23 का स्ट्राइक रेट

भारत के लिए खेले 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में रिंकु का स्ट्राइक रेट 176.23 का है. इसके साथ रिंकु ने 356 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं.

मैच विनर

रिंकु सिंह भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर के रूप में उभरे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story