यूपी के अलीगढ़ में एक गरीब परिवार में जन्में रिंकु सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ. रिंकु के चार बहन-भाई और हैं.
रिंकु सिंह मात्र 18 साल की उम्र में IPL में चुन लिए गए थे. 2017 में उन्हें पंजाब की टीम ने 10 लाख रूपयों के साथ अपने साथ जोड़ा था.
2: 20 बजे के महत्व उनके इसलिए अहम है क्योंकि 2:20 बजे रिंकु को केकेआर ने 2018 में 80 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. इसकी वजह से रिंकु और उनके परिवार की ज़िंदगी बदल गई.
साल 2023 उनके लिए किस्मत बदलने वाला साल साबित हुआ. जब उन्हें अपनी मेहनत का फल मिला और रिंकु को भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला.
रिंकु सबकी नज़रों में तब आए जब उन्होंने कोलकाता की टीम से खेलते हुए 2023 के IPL में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर अपनी टीम को मैच जिताया.
18 अगस्त 2023 को रिंकु सिंह ने द विलेज नामक स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
जून में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में रिंकु सिंह का चयन होना लगभग पूरा तय है. रिंकु ने अब तक भारत के लिए 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.
भारत के लिए खेले 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में रिंकु का स्ट्राइक रेट 176.23 का है. इसके साथ रिंकु ने 356 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं.
रिंकु सिंह भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर के रूप में उभरे हैं.