​UP में है एशिया का सबसे पढ़ाकू गांव, डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर साइंटिस्ट-कलेक्टर तक

Preeti Chauhan
Oct 04, 2024

गांव

गांव का नाम आते ही हमारे मन में भी सबसे पहले जो तस्वीर बनती है, वो हैं हरे-भरे खेत या किसान आदि.

बदला समय

अब धीरे-धीरे अब समय बदल रहा है और पढ़ाई को लेकर लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं.

पढ़ाकू गांव

देश में शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है. तभी तो एशिया का सबसे पढ़ा लिखा गांव यूपी से है.

एशिया के सबसे पढ़े लिखे लोग

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में एक ऐसा गाँव भी है, इसमें एशिया के सबसे पढ़े-लिखे लोग रहते हैं.

क्या आप जानते हैं

इस गाँव का नाम है धोर्रा माफी, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ डिस्ट्रिक्ट में है.

एएमयू के पास

यह जिला अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और लॉक इंडस्ट्री के लिए प्रसिद्ध है. इस गांव में पूरे एशिया के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं.

सभी सुविधाएं

धोर्रा माफी में चौबीस घंटे बिजली और पानी की सुविधा मौजूद है. साथ ही यहाँ इंग्लिश मध्यम स्कूल और कॉलेज आदि भी हैं.

सरकारी नौकरी में अधिकतर लोग

इस गाँव की आबादी दस से ग्यारह हजार के लगभग है. यही नहीं, यहां के अधिकतर लोग सरकारी नौकरी करते हैं.

बहुत काबिल है यहां के निवासी

गांव के कई लोग डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर और आईएएस अफसर बन चुके हैं.

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड

धोर्रा माफी गांव अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सटा हुआ है.इस गांव का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान

VIEW ALL

Read Next Story