भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग इससे सफर करते हैं.
आपने गौर किया हो तो जिस पटरी पर ट्रेन फर्राटा भरती है. उसके बीच-बीच में गैप रहता है.
आखिर क्या वजह है कि पटरियों के बीच में खाली जगह छोड़ी जाती है, आइए जानते हैं.
इसे देखकर लोगों को लगता है कि ऐसा होने से ट्रेन का एक्सीडेंट हो सकता है.
लेकिन ये गैप दुर्घटना की वजह नहीं बल्कि न होने के लिए छोड़ा जाता है.
इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है. लोहा सर्दियों में सिकुड़ता है और गर्मी में फैलता है.
इसीलिए पटरियों के बीच थोड़ी जगह छोड़ी जाती है. ऐसा न किया जाए तो पटरियां टेढ़ी हो सकती हैं.
हालांकि अब इनके गैंप को कम किया जा रहा है. इसे वेल्डिंग करके भरा जा रहा है.