ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों होता है गैप, 1 फीसदी को ही पता होगा जवाब

Shailjakant Mishra
Oct 04, 2024

रेलवे

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग इससे सफर करते हैं.

पटरियों के बीच गैप

आपने गौर किया हो तो जिस पटरी पर ट्रेन फर्राटा भरती है. उसके बीच-बीच में गैप रहता है.

क्यों छोड़ी जाती जगह

आखिर क्या वजह है कि पटरियों के बीच में खाली जगह छोड़ी जाती है, आइए जानते हैं.

एक्सीडेंट की वजह

इसे देखकर लोगों को लगता है कि ऐसा होने से ट्रेन का एक्सीडेंट हो सकता है.

दुर्घटना की वजह

लेकिन ये गैप दुर्घटना की वजह नहीं बल्कि न होने के लिए छोड़ा जाता है.

वैज्ञानिक कारण

इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है. लोहा सर्दियों में सिकुड़ता है और गर्मी में फैलता है.

टेढ़ी हो सकती हैं पटरियां

इसीलिए पटरियों के बीच थोड़ी जगह छोड़ी जाती है. ऐसा न किया जाए तो पटरियां टेढ़ी हो सकती हैं.

भरा जा रहा गैप

हालांकि अब इनके गैंप को कम किया जा रहा है. इसे वेल्डिंग करके भरा जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story