उत्तर प्रदेश से कई प्रमुख नदियां बहती हैं. नदियों के साथ नहरों का भी खास महत्व है.
यूपी कृषि प्रधान देश है. नहरों का सबसे ज्यादा महत्व खेती के लिए होता है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर कौन सी है.
अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं इसके बारे.
उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर की बात करें तो यह शारदा नहर है.
शारदा नहर की कुल लंबाई 350 किलोमीटर है.
शारदा नहर उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा जगह से शारदा नदी निकाली गई है.
शारदा नहर का निर्माण कार्य 1920 में शुरू हुआ था, यह 8 साल बाद 1928 में पूरा हुआ.
शारदा नहर पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, लखीमपुर, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ आदि जिलों में बहती है.