यूपी की ये नहर तो नदियों से भी लंबी, सबसे बड़ी और सबसे पुरानी भी

Shailjakant Mishra
Oct 04, 2024

यूपी नदियां

उत्तर प्रदेश से कई प्रमुख नदियां बहती हैं. नदियों के साथ नहरों का भी खास महत्व है.

नहरों का महत्व

यूपी कृषि प्रधान देश है. नहरों का सबसे ज्यादा महत्व खेती के लिए होता है.

यूपी की सबसे बड़ी नहर

लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर कौन सी है.

क्या है नाम

अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं इसके बारे.

शारदा नहर

उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर की बात करें तो यह शारदा नहर है.

कितनी लंबाई

शारदा नहर की कुल लंबाई 350 किलोमीटर है.

उद्गम

शारदा नहर उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा जगह से शारदा नदी निकाली गई है.

कब तैयार हुई

शारदा नहर का निर्माण कार्य 1920 में शुरू हुआ था, यह 8 साल बाद 1928 में पूरा हुआ.

किन जिलों में बहती है

शारदा नहर पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, लखीमपुर, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ आदि जिलों में बहती है.

VIEW ALL

Read Next Story