अलीगढ़ में है अंग्रेजों के जमाने की सुरंग, क्रांतिकारियों ने जहां से फूंका आजादी का बिगुल

Amitesh Pandey
Jul 01, 2024

Aligarh Famous Tunnel

अलीगढ़ शहर यहां स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही अलीगढ़ शहर अपनी पुरानी ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी विश्‍व प्रस‍िद्ध है. यहां अंग्रेजों के जमाने की एक सुरंग भी है, जिसकी कहानी देश की आजादी से जुड़ी है.

हकील की सराय इलाका

अलीगढ़ के हकीम की सराय इलाके में एक सुरंग है. इसके बारे में कहा जाता है कि यह करीब 200 से 250 साल पुरानी है.

लंबाई और चौड़ाई

इतना ही नहीं इस सुरंग की लंबाई 35 फीट और चौड़ाई 7 फीट है. इस सुरंग की कहानी ब्रिटिश शासन काल से जुड़ी हुई है.

ब्रिटिश शासन काल

इस सुरंग को ब्रिटिश शासन काल के समय अलीगढ़ के क्रांतिकारी रहे उनके दादा मदनलाल हितेषी द्वारा चिन्हित किया गया था.

सुरंग का इस्‍तेमाल

जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजों से लड़ने के लिए क्रांतिकारी इसी सुरंग का इस्तेमाल करते थे.

स्‍वतंत्रता सेनानी

इस सुरंग को अलीगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी रहे मदनलाल हितेषी द्वारा चुना गया था.

मदनलाल हितेषी

इस सुरंग की देखभाल मदनलाल हितेषी के परिवार द्वारा ही किया जाता है.

बेसमेंट

ये सुरंग प्रशांत हितेषी के मकान के बेसमेंट में मौजूद है.

मरम्‍मत का जिम्‍मा

सुरंग की जर्जर अवस्था होने पर इसकी मरम्मत का जिम्मा परिवार द्वारा उठा लिया गया था.

क्रांतिकारी

कहा जाता है कि जितने भी महान क्रांतिकारी हुए हैं, ये उन लोगों की छिपने की जगह हुआ करती थी.

बम कांड

अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारियों द्वारा अलीगढ़ में 1942 में एक बम कांड को अंजाम दिया गया था.

छिपने की जगह

बम कांड को अंजाम देने के बाद क्रांतिकारी इसी सुरंग में आकर छिप गए थे.

डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story