ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोटी जिंदगी की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने के साथ घर में सुख-शांति बनाए रखने में भी मदद कर सकती है.
रोटी संबंधी कुछ उपाय करके व्यक्ति राहु-केतु और शनि संबंधी दोषों से भी निजात पा सकता है. जानिए रोटी बनाते समय किन चीजों ध्यान रखें?
महिला को परिवार के लिए रोटी बनानी पड़ती है. ऐसे में कुछ नियमों को भूल जाती है, जिससे धन हानि के साथ तरक्की पर असर पड़ता है.
पहली रोटी गाय, दूसरी रोटी भगवान और गुरु, तीसरी रोटी कौवा के लिए निकालें. साथ ही चौथी रोटी कुत्ता के लिए जरूर निकालें.
माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. ऐसे में गाय को रोज रोटी खिलाने से हर काम में सफलता मिलती है.
पहली रोटी गाय के लिए बनाएं. इसमें गूथा हुआ आटा और गुड़/चीनी डालकर खिलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
पहली रोटी कभी भी घर के किसी भी सदस्य को न खिलाएं. ऐसा करने से वो व्यक्ति हद से ज्यादा सीधा हो जाता है.
दूसरी रोटी भगवान या गुरु को खिलानी चाहिए. ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. सुख-समृद्धि का वास होता है.
एक रोटी कौवा के लिए बनानी चाहिए क्योंकि इन्हें पितरों का रूप माना जाता है. ऐसे में कौवा को रोटी खिलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं.
रोटी बनाते समय आखिरी रोटी कुत्ते के लिए ही बनानी चाहिए. ऐसा करने से शनि और राहु-केतु के दोषों से छुटकारा मिलता है.
अगर कुंडली में साढ़े साती, ढैया या फिर महादशा है तो आखिरी रोटी में तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें.
अगर काला कुत्ता नहीं है तो किसी दूसरे कुत्ते को भी आखिरी रोटी खिला सकते हैं. इससे आपको दोष से निजात मिल सकती है.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और ज्योतिष विधाओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.